Hanuman Jayanti 2023: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का दूसरा नाम संकटमोचन भी है और इसका मतलब है कि वह अपने भक्तों के सभी संकटों को हर लेते हैं. यानि जब कोई व्यक्ति अपने जीवन में परेशानियों से जूझ रहा हो तो उसे बजरंग बली का पूजन करने की सलाह दी जाती है. कहते हैं कि इससे उसके सभी संकट, डर व भय दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली आती है. पंचांग के अनुसार आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है और इस दिन भक्तजन व्रत करते हैं और हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बजरंगी बली भगवान शिव के 11वें अवतार थे?