सिडनी, 25 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के टीम निदेशक रवि शाी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में स्पिन गेंदबाजों से काफी उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय गेंदबाजों ने आईसीसी विश्व कप-2015 में अब तक खेले सात मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उसमें भी दोनों स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा मध्य के ओवरों में बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे हैं।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ ने बुधवार को शाी के हवाले से कहा, “उनका अच्छी गेंदबाजी करना बेहद जरूरी है। वे अब तक मध्य के ओवरों में विकेट चटकाकर हमारी अब तक की जीत में अहम साबित हुए हैं। इससे कप्तान को काफी विकल्प भी मिल जाते हैं।”
शाी ने कहा, “भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में काफी विभिन्नता है। मुझे पूरा विश्वास है कि गुरुवार को सेमीफाइनल मैच में स्पिन की भूमिका अहम होगी।”
स्पिन के लिए मददगार मानी जा रही सिडनी की पिच पर क्या स्पिन गेंदबाजों को भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुरू के ही ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को लगाएंगे पूछे जाने पर शाी ने कहा, “इसे आप पहले से कभी नहीं जान सकते। पिच दोनों छोरों से अच्छी दिख रही है और संभवत: पूरे मैच के दौरान ऐसी ही बनी रहेगी। यह मुख्यत: मौसम पर निर्भर करता है।”
भारतीय गेंदबाजों ने विश्व कप में खेले अब तक के सात मैचों में 70 विकेट हासिल किए हैं और इसमें भी अश्विन और जडेजा ने मिलकर 21 विकेट चटकाए हैं। आस्ट्रेलिया के बड़े मैदान का फायदा उठाते हुए अश्विन ने चढ़ी हुई गेंदों और ऑफब्रेक का खुलकर इस्तेमाल किया है। बल्लेबाजों के दबदबे वाले इस विश्व कप में अश्विन अब तक 4.29 की इकॉनमी से रन देते हुए 12 विकेट हासिल कर चुके हैं।