इंदौर– व्यापमं मामले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान शपथपत्र लेकर सीएम के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाया है। शपथपत्र में डॉ. राय ने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 11 अगस्त की रात 9.45 से 10.50 तक अपने घर बुलाकर व्यापमं मामले में उनके खिलाफ चल रहे अभियान को वापस लेने की बात कही। इसके एवज में उनका ट्रांसफर इंदौर करने का लालच भी दिया। हाईकोर्ट ने इस शपथपत्र पर शासन से सात दिन में जवाब देने को कहा।
ब्रेकिंग न्यूज़