इंदौर, 20 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाले व्हिसलब्लोअर डॉ. आनंद राय का तबादला कर दिया गया है। राय ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है।
डॉ. राय ने सोमवार को आईएएनएस से कहा कि उनका इंदौर से धार और उनकी पत्नी का महू से उज्जैन तबादला कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कार्रवाई व्यापमं और डीमेट के खिलाफ उनके द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई के चलते की है। लेकिन सरकार चाहे तबादले करे या कुछ और उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी भी चिकित्सक हैं और उनका भी तबादला किया गया है। सरकार उनसे सिर्फ इस बात से नाराज है कि वे व्यापमं और डीमेट घोटाले के खिलाफ लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं।
वे कहते हैं कि क्या समाज के हित में लड़ाई लड़ना कोई अपराध है, मगर दुर्भाग्य है कि सरकार इसे अपराध मानकर उन्हें दंडित कर रही है।