भोपाल। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने भाजपा द्वारा प्रस्तुत पुस्तक ‘व्यापमं का सच’ के खिलाफ हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. कांग्रेस का आरोप है कि इस पुस्तक का प्रकाशक फर्जी है. उल्लेखनीय है कि विधान सभा के बजट सत्र में इस पुस्तक को लेकर जमकर हंगामा हुआ था.
क्या है इस पुस्तक में
कांग्रेस द्वारा व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की परीक्षाओं में गड़बड़ी का मुद्दा उठाकर सरकार को लगातार घेरा जा रहा था . इसके जवाब में भाजपा ने ‘व्यापमं का सच’ नाम से एक किताब प्रकाशित कराई. यह किताब पदाधिकारियों को बांटने के साथ उन्हें हिदायत दी गई कि वे गांव-गांव में जाकर अपना पक्ष रखें. इस किताब में कांग्रेस के शासनकाल में विधानसभा में हुई नियुक्ति का भी जिक्र था. साथ ही यह बताया गया था कि कांग्रेस ने किस तरह अपने लोगों को उपकृत करने फर्जी तरीके से नौकरियां दी हैं.
भाजपा की बड़ी चूक
इस किताब में भाजपा एक बड़ी चूक कर गई. उसने भाजपा के पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा के बेटे की नियुक्ति को भी फर्जी करार दे दिया. अब पार्टी सफाई दे रही है कि उसकी ओर से यह गलती हुई है. शर्मा के बेटे की नियुक्ति पूरी तरह वैध है. कांग्रेस इस पुस्तक में विधानसभा की नोटशीट आदि के प्रकाशन को विधानसभा का हनन करार दे रही है. साथ ही मुद्रक व प्रकाशक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग कर रही है. विदित हो कि कांग्रेस विधानसभा में भी इस मसले पर चर्चा चाहती थी जबकि पूरे सत्र के दौरान इससे बचने की चेष्टा करती नजर आई.