चंडीगढ़, 2 अगस्त (आईएएनएस)। दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन अपने हरियाणा के उपभोक्ताओं के लिए एक अगस्त से 23 अगस्त के बीच 4जी सिम की प्री-बुकिंग कराने पर एक जीबी मुफ्त डेटा का ऑफर पेश की है।
इस सिम के माध्यम से उपभोक्ता भारत के सभी 4जी सर्किलों में रोमिंग के दौरान 4जी सेवाओं के अनुभव को जारी रख सकते हैं।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि हरियाणा में 4जी सेवाओं की वाणिज्यिक शुरुआत की औपचारिक घोषणा जल्द ही करेगी। इसमें कहा गया है कि एक अगस्त से 23 अगस्त, 2016 के बीच वोडाफोन 4जी सिम की पहले से बुकिंग करने वाले उपभोक्ता नि:शुल्क 1जीबी 4जी डेटा का लाभ उठा सकेंगे, जो एक्टिवेशन से 10 दिनों के लिए वैध होगा।
हरियाणा में इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए वोडाफोन के उपभोक्ताओं के पास 4जी इनेबल्ड हैण्डसैट और एक्टिव वोडाफोन 3जी पैक/ प्लान (24 अगस्त को) होना चाहिए।
इस बारे में वोडाफोन इंडिया के हरियाणा के व्यापार प्रमुख मोहित नारू ने कहा, “वोडाफोन दुनिया के सबसे बड़े 4जी नेटवर्क में से एक है, जो अब हरियाणा के 54 लाख उपभोक्ताआंे को अन्तरराष्ट्रीय 4जी सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम मौजूदा सिम को 4जी में अपग्रेड करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 1जीबी नि:शुल्क 4जी डेटा का विशेष ऑफर लेकर आए हैं।”