नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) फ्रेंचाइजी जेपी पंजाब वॉरियर्स ने मंगलवार को आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क नोल्स और भारतीय स्ट्राइकर एसवी सुनील को लीग के अगले दो संस्करणों के लिए रिटेन किया है लेकिन संदीप सिंह और जेमी ड्वायर को स्वतंत्र कर दिया है।
दो बार लीग का फाइनल खेल चुकी इस टीम ने आस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर सिरिलो और जेक व्हीटन के करार का भी नवीकरण किया है। साथ ही उसने भारतीय खिलाड़ी सतबीर सिंह और वरुण कुमार को भी अगले दो संस्करणों के लिए अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया है।
नोल्स को 65 हजार डॉलर, व्हीटन को 40 हजार, सुनील को 50 हजार, वरुण को 10 हजार और सतबीर को 40 हजार डॉलर में रिटेन किया है।
वॉरियर्स 2014 और 2015 के संस्करणों के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन दोनों ही मौकों पर उसे हार मिली थी। पहले मौके पर उसे दिल्ली वेबराइर्ड्स ने हराया था जबकि दूसरे मौके पर उसे रांची रेज के हाथों हार मिली थी।