भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की शुक्रवार को प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार यात्रा की।
उन्होंने श्रीनगर से 270 किलोमीटर दूर स्थित कटरा नगर का भी दौरा किया जहाँ उन्होंने एक नए रेलमर्ग का उद्घाटन किया किया। यह रेलमर्ग कटरा को कश्मीर में स्थित एक मशहूर हिंदू मंदिर वाले उस इलाके से जोड़ता है जहाँ की आबादी मुख्य रूप से मुस्लिम है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नई रेलवे लाइन के खुलने से इस इलाके का तेज़ विकास होगा। यह रेलवे लाइन हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए भी बहुत सुविधाजनक रहेगी जो हर साल इस मंदिर के दर्शन करने के लिए इस स्थल की यात्रा करते हैं।
जम्मू-कश्मीर की अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा- “हमारा उद्देश्य विकास के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक का दिल जीतना है।”