नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह बाफ्टा में अपनी फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ व अमेरिकी धारावाहिक ‘होमलैंड’ के नामांकित होने पर हॉलीवुड सितारों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी हुई भारतीय अभिनेत्री निमरत कौर कहती हैं कि वैश्विक स्तर पर भारतीय कलाकारों के लिए संभावनाएं बढ़ी हैं।
नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह बाफ्टा में अपनी फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ व अमेरिकी धारावाहिक ‘होमलैंड’ के नामांकित होने पर हॉलीवुड सितारों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी हुई भारतीय अभिनेत्री निमरत कौर कहती हैं कि वैश्विक स्तर पर भारतीय कलाकारों के लिए संभावनाएं बढ़ी हैं।
निमरत ने शनिवार को होने वाले ‘द लंचबॉक्स’ के टीवी प्रीमियर से पूर्व आईएएनएस को बताया, “भारतीय कलाकारों के लिए दुनिया में संभावनाएं बढ़ रही हैं। दुनिया बहुत छोटी होती जा रही है। इन दिनों कलाकार विविध जगहों पर काम करने को प्राथमिकता दे रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ऐसा नहीं होता तो 10 साल पहले मेरा वह करियर होता, जो आज है। बहुत से मल्टीप्लेक्स आ रहे हैं और अब फिल्म बनाना पहले जितना मुश्किल नहीं रहा।”
निमरत ‘द लंचबॉक्स’ के ‘फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज’ श्रेणी में नामांकित होने पर पिछले सप्ताह ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) अवार्ड पुरस्कार समारोह में मौजूद थीं। इस श्रेणी में यह पोलैंड की फिल्म ‘इदा’ से हार गई।
निमरत के लिए पुरस्कार जीतना या हारना मायने नहीं रखता।
यह पूछे जाने पर कि ‘द लंचबॉक्स’ फिल्म की तुलना में धारावाहिक ‘होमलैंड’ में काम करने का अनुभव कैसे अलग है? जवाब में निमरत ने कहा, “विदेशों में टेलीविजन धारावाहिकों में काम करना कहीं न कहीं फिल्मों में काम करने जितना ही बड़ा है। वे धारावाहिक बनाते समय बहुत बड़ी मात्रा में पैसा लगाते हैं। समय के प्रति उनकी निष्ठा व वक्त की समझ बहुत जबर्दस्त है।”
निमरत अब मुंबई लौट आई हैं और अपनी अगली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी हैं।