नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश की अग्रणी रेडियो कैब सेवा प्रदाता मेरू ने मंगलवार को यूरोप की अग्रणी टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ‘टैक्सीज जी7’ की वैश्विक मोबाइल एप ईकैब के साथ वैश्विक गठजोड़ की घोषणा की।
इस वैश्विक करार के साथ मेरू कैब भारत में आने वाले विदेशी नागरिकों और विदेश जाने वाले भारतीयों को कैब सेवा मुहैया कराएगी।
फ्रांसीसी कंपनी टैक्सीज जी7 यूरोप की अग्रणी टैक्सी सेवा प्रदाता है और कंपनी से 13,000 से भी अधिक टैक्सियां जुड़ी हुई हैं। मेरू कैब इस साझेदारी के जरिए देश के 24 शहरों के अपने उपभोक्ताओं के अलावा फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, आयरलैंड और कनाडा जाने वाले उपभोक्ताओं को भी ईकैब एप के जरिए सेवा प्रदान कर पाएगी।
ईकैब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लॉरेंट केनेल ने कहा, “हमें भारत में सबसे प्रतिष्ठित और अनुभवी कंपनी मेरू कैब के साथ जुड़ने की खुशी है। इस साझेदारी के जरिए यात्री हमारे अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के द्वारा वैश्विक, किफायती और सुगम टैक्सी यात्रा का लाभ ले सकेंगे।”
इस घोषणा के बारे में मेरू कैब के सीईओ सिद्धार्थ पाहवा ने कहा, “इस गठजोड़ के साथ मेरू कैब ईकैब मोबाइल एप के जरिए भारत में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।”
मेरू कैब की शुरुआत मुंबई में 2007 में हुई थी। अब यह देश के 24 शहरों में सेवाएं प्रदान कर रही है।