नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि सरकार भारतीय सिनेमा के संरक्षण एवं भारत में विदेशी फिल्म निर्देशकों को सुचारु रूप से शूटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक सेंटर शुरू करने की योजना बना रही है।
राष्ट्रपति ने यह बातें यहां 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में कहीं। उन्होंने कहा, “भारत सरकार भारतीय सिनेमा एवं फिल्म जगत के प्रचार एवं प्रसार के लिए कई कदम उठा रही है। सरकार एनीमेशन, गेमिंग और विजुअल इफेक्ट्स में उत्कृष्टता के लिए एक राष्ट्रीय सेंटर शुरू करने की योजना बना रही है।”
मुखर्जी ने कहा कि ये कदम भारतीय सिनेमा की रफ्तार बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि ये उपाय हमारे फिल्म जगत के विकास में सार्थक गति उपलब्ध कराएंगे।”