जम्मू, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। सेना ने गुरुवार को कहा कि वह तीन महीने के अंदर टट्टू मैदान को खाली कर देगी, अगर इस अवधि के अंदर उसे परस्पर स्वीकार्य जगह पर वैकल्पिक भूमि दी जाएगी।
सेना के उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल एस.डी.गोस्वामी ने यहां आईएएनएस से कहा, “सैद्धांतिक रूप से सेना टट्टू मैदान को राज्य सरकार को सौंपने के लिए तैयार है, अगर वह परस्पर स्वीकार्य जगह पर तीन महीने की अवधि के अंदर वैकल्पिक जगह की व्यवस्था कर देती है।”
प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की अध्यक्षता में 29 सितंबर को एक नागरिक-सैन्य संपर्क सम्मेलन (सीएमएलसी) के दौरान संचालन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
प्रवक्ता ने कहा, “सम्मेलन का उद्देश्य संचालन संबंधी मुद्दों पर चर्चा करना नहीं था।”
उन्होंने कहा, “सीएमएलसी के दौरान, फायरिंग रेंज, जम्मू हवाईअड्डा व अनंतनाग हाई ग्राउंड और अन्य मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा हुई और उसे परस्पर सहमति से सुलझाया गया।”