वेस्ट ब्रोमविच, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली डायनामोज को इंग्लिश प्रीमियर क्लब वेस्ट ब्रोमविच ने यहां शनिवार को हुए दोस्ताना मैच में 1-0 से हरा दिया।
किसी आईएसएल क्लब और ईपीएल क्लब के बीच यह पहला फुटबाल मैच था। ब्रोमविच के लिए एकमात्र गोल स्मिथ ने 65वें मिनट में किया।
दोनों टीमों ने पूरे मैच के दौरान अच्छा खेल दिखाया और कई बार गोल करने के अच्छे प्रयास किए। हालांकि दोनों टीमों के लाख प्रायस के बावजूद भी पहले हाफ में गोल नहीं हो सका।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन सफलता वेस्ट ब्रोमविच के हाथ लगी। स्मिथ ने टीम के लिए निर्णायक गोल दागा।
इसके बाद डायनामोज काफी प्रयास करने के बाद भी बराबरी करने में नाकाम रहे और 0-1 से मैच हार गए।
उल्लेखनीय है कि डायनामोज आईएसएल के तीसरे संस्करण की तैयारियों के तहत इन दिनों इंग्लैंड में हैं, जहां वे आगे भी कुछ अन्य इंग्लिश क्लबों के साथ खेलेंगे।