Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » वेस्टइंडीज पर जीत विश्व कप के लिहाज से अहम नहीं : ड्यूमिनी

वेस्टइंडीज पर जीत विश्व कप के लिहाज से अहम नहीं : ड्यूमिनी

पोर्ट एलिजाबेथ (दक्षिण अफ्रीका), 25 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जे. पी. ड्यूमिनी का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी एकदिवसीय श्रृंखला में भले वे क्लीन स्वीप करने में सफल रहें, लेकिन यह जीत अगले महीने शुरू हो रही आईसीसी विश्व कप की दृष्टि से अहम नहीं है।

समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों की सीरीज में कैरेबियाई टीम के खिलाफ 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।

ड्यूमिनी ने कहा, “हमें विश्व कप से पहले कैरेबियाई टीम के खिलाफ मौजूदा प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। पिछली श्रृंखला से आप जितना आत्मविश्वास हासिल करने की उम्मीद करते हैं यह सीरीज उतना आत्मविश्वास प्रदान नहीं करेगी।”

उन्होंने कहा, “अंतत: विश्व कप के दौरान आप किसी दिन जैसा प्रदर्शन करते हैं, वहीं मायने रखता है। जब आप नॉकआउट चरण में प्रवेश कर जाते हैं तो यह मायने नहीं रखता कि आपने पीछे कैसा खेला, बल्कि आने वाले दिन आप कैसा प्रदर्शन करते हैं, मायने यही रखता है।”

रोचक तथ्य यह है कि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को ग्रुप-बी में एकसाथ रखा गया है, जिसका मतलब है कि दोनों टीमें विश्व कप के ग्रुप चरण के दौरान एक-दूसरे का सामना करेंगी।

दक्षिण अफ्रीका हालांकि जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 15 फरवरी को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा।

वेस्टइंडीज पर जीत विश्व कप के लिहाज से अहम नहीं : ड्यूमिनी Reviewed by on . पोर्ट एलिजाबेथ (दक्षिण अफ्रीका), 25 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जे. पी. ड्यूमिनी का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी एकदिवसीय श् पोर्ट एलिजाबेथ (दक्षिण अफ्रीका), 25 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जे. पी. ड्यूमिनी का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी एकदिवसीय श् Rating:
scroll to top