नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की फ्रेंचाइजी और मौजूदा चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स के मुख्य सलाहकार अजित पाल सिंह ने सोमवार को कहा कि पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ एंड्र हेवार्ड्स और दिवाकर राम के जुड़ने के बाद टीम में और मजबूती आई है।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजित का मानना है कि इन खिलाड़ियों का क्लब से जुड़ना वेवराइडर्स के खिताब बचाने की कोशिश में अहम साबित होगा।
न्यूजीलैंड के एंड्र और भारत के दिवाकर राम एचआईएल के तीसरे संस्करण के लिए वेवराइडर्स से जुड़े हैं।
टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण 22 जनवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित होना है।
1975 में विश्व कप विजेता रही भारतीय टीम के कप्तान रहे अजित पाल ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के जुड़ने से पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ रुपिंदरपाल सिंह पर दबाव थोड़ा कम होगा। अजित के अनुसार इससे टीम के पास पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ के तौर पर ज्यादा विकल्प भी मौजूद होंगे।
साथ ही अजित ने उम्मीद जताई कि जर्मनी के गोलकीपर निकोलस जैकोबी के इस संस्करण में नहीं खेलने की कमी पिरमिन ब्लाक और एरास्मस पीटर्स जैसे टीम के दूसरे गोलकीपर पूरी करने में सफल होंगे। निकोलस अपनी राष्ट्रीय टीम से प्रतिबद्धता के कारण इस बार एचआईएल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
अजित ने कहा कि उनकी टीम किसी दबाव में नहीं है और खिताब बचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।