मेड्रिड, 13 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब वेलेंसिया ने कहा है कि उसने अपने कोच नुनो इस्पीरुतू सेंतो का करार बढ़ा दिया है। क्लब के मुताबिक नुनो अब जून 2018 तक उसके साथ बने रहेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नुनो ने सोमवार को क्लब के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किए। बीते सप्ताह वेलेंसिया ने रियल मेड्रिड के 22 मैचों के अजेय क्रम को तोड़ा था और इस साल प्रीमियरा लीगा में पांचवें स्थान पर रहा था।
पुर्तगाली कोच नुनो ने गर्मियों में वेलेंसिया के साथ करार किया था। शुरुआत में वह सिर्फ एक साल के करार के लिए राजी हुए थे लेकिन इस साल जून में समाप्त हुए करार के बाद उन्होंने क्लब के साथ लम्बे समय तक बने रहने का फैसला किया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।