काराकास, 24 फरवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने पड़ोसी देश कोलंबिया के साथ कूटनीतिक और राजनीतिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की है। मदुरो ने कोलंबिया द्वारा देश के दक्षिणपंथी विपक्ष और सैन्य दलबदलुओं को समर्थन दिए जाने की प्रतिक्रियास्वरूप यह कदम उठाया है।
एफे के अनुसार मदुरो ने शनिवार को काराकास में अपने समर्थकों से एक रैली में कहा, “मेरे सब्र का बांध टूट चुका है। मैं अब यह और बर्दाश्त नहीं कर सकता कि कोलंबिया वेनेजुएला के खिलाफ आक्रामकता में अपना समर्थन दे रहा है।”
उन्होंने इस घोषणा के साथ ही कोलंबिया दूतावास के कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर वेनेजुएला छोड़कर चले जाने का आदेश दिया है।
मदुरो ने अमेरिका समेत अन्य देशों द्वारा भेजी जा रही मानवीय सहायता सामग्री के भंडारण में कोलंबिया द्वारा दी जा रही मदद के संदर्भ में कहा कि यह अब स्पष्ट हो चुका है कि “मिस्टर इवान डक्यूए की सरकार उनके खिलाफ प्रहार करने के लिए किस प्रकार कोलंबिया के क्षेत्र का इस्तेमाल कर रही है।”
मदुरो ने कहा, “इससे पहले कोलंबिया का कोई भी राष्ट्रपति इतना नीचे नहीं गिरा या किसी भी कोलंबियाई राष्ट्रपति ने वेनेजुएला के खिलाफ इस प्रकार का कृत्य नहीं किया जैसा मिस्टर इवान डक्युए ने किया है। यह कुछ ऐसा है – जैसे कि वह वेनेजुएला पर पत्थर फेंक रहे हैं। उनका चेहरा एक नन्हें फरिश्ते जैसा है, लेकिन मैं उनके गाल पकड़कर कहना चाहूंगा कि इवान डक्यूए, तुम एक शैतान हो।”
वेनेजुएला की जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य देशों से भेजी जा रही मानवीय सहायता सामग्री का कोलंबिया के सीमावर्ती शहर कुकुाटा में भंडारण किया जा रहा है। वेनेजुएला करीब पांच सालों से खाद्य पदार्थो और दवाइयों की गंभीर रूप से कमी झेल रहा है।