कोलकाता, 8 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया नगरपालिका में एक संविदा कर्मचारी पेड़ पर चढ़ गया और उसने वहां से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 18 महीनों से वेतन का भुगतान न किए जाने पर व्यक्ति ने यह हरकत की।
पुलिस ने कहा, “अनुबंध के आधार पर काम करने वाला गजानन सूत्रधार नगरपालिका परिसर में आम के पेड़ पर चढ़ गया और उसने वेतन की मांग की व आत्महत्या करने की धमकी दी।”
बहुत समझाने और कोशिशों के बाद पुलिस व अग्निशमन सेवा के कर्मी उसे पेड़ से नीचे उतार सके।
उन्होंने उसकी मांग को पूरा करने का वादा करके उसे किसी तरह नीचे आने के लिए मना लिया।
सूत्रधार ने आरोप लगाते हुए कहा, “मैं आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ गया, मेरे पास अपने परिवार को खिलाने के लिए कुछ नहीं है। मुझे पिछले 18 महीने से नगरपालिका से वेतन नहीं दिया जा रहा है।”
पार्षद विभास रंजन दास ने कहा कि सूत्रधार को चाहिए था कि वह नगरपालिका प्रशासन को उचित तरीके से अपनी बात बताए।
उन्होंने कहा, “हम मामले को देखेंगे और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे, ताकि सूत्रधार को उसका पिछला सारा वेतन मिल सके।”