Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » वेतन कानून को लेकर कोलकाता में घरेलू सहायकों का सेमिनार

वेतन कानून को लेकर कोलकाता में घरेलू सहायकों का सेमिनार

कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देशभर के सात राज्यों से घरेलू सहायक शुक्रवार को दो दिवसीय सेमिनार और रैली में भाग लेने के लिए जमा होंगे।

पश्चिम बंगाल में घरेलू सहायक वेतन के नियंत्रण और दूसरी सुविधाओं के प्रावधानों के लिए कानून लागू करने को लेकर सरकार पर पहले से दबाव बना रहे हैं।

मानव समाज के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था सृष्टि दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन कर रही है। संस्था ने राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक के समक्ष अपनी मांग रखते हुए संबंधित कानून लाने का अनुरोध भी किया है। सृष्टि का दावा है कि 5,000 घरेलू सहायक इस संस्था से जुड़े हैं।

सृष्टि के कार्यकर्ता अनिब्रत प्रमाणिक ने आईएएनएस को बताया, “देश के कई राज्यों में यह कानून लागू किया जा चुका है और गुजरात ने तो घरेलू सहायकों की समस्याओं के निदान के लिए कल्याणकारी बोर्ड का भी गठन किया है। हमें भी पश्चिम बंगाल में इसी तरह के कदम उठाने की जरूरत है।”

दो दिवसीय सेमिनार 19-20 जून को सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

प्रमाणिक का दावा है कि राज्य सरकार घरेलू सहायकों के वेतन को लेकर नियम निर्धारित करने और उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं लाने की बात पर विचार कर रही है।

गैर सरकारी संस्था ने कहा कि घटक के अलावा राज्य सचिवालय, अधिकारी, अर्ध न्यायिक निकाय और श्रमिक संघ के नेता सेमिनार में आए घरेलू सहायकों को संबोधित करने वाले हैं।

प्रमाणिक ने कहा, “राजधानी कोलकाता में ही 40,000 से ज्यादा घरेलू सहायक हैं..मुझे लगता है कि श्रम मंत्री (घटक) घरेलू सहायकों का वेतन निर्धारित करने, सामाजिक सुरक्षा और दूसरी सुविधाओं का मुद्दा उठा सकते हैं।”

वेतन कानून को लेकर कोलकाता में घरेलू सहायकों का सेमिनार Reviewed by on . कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देशभर के सात राज्यों से घरेलू सहायक शुक्रवार को दो दिवसीय सेमिनार और रैली में भाग लेने के लिए जमा कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देशभर के सात राज्यों से घरेलू सहायक शुक्रवार को दो दिवसीय सेमिनार और रैली में भाग लेने के लिए जमा Rating:
scroll to top