नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को देश भर में ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाई जा रही सरदार पटेल जयंती के अवसर पर दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘एकता शपथ’ दिलाई।
इस शपथ के तहत प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह आवश्यक किया गया है कि वह सरदार वल्लभभाई पटेल के दृष्टिकोण एवं योगदान से संभव हुई देश की एकता की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करेगा। इसके साथ ही शपथ लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति से यह संकल्प भी कराया गया है कि वह देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी ओर से भी भरसक योगदान करेगा।
बाद में, नायडू ने मीडिया से कहा, “विगत वर्षो के दौरान सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. बी.आर.अंबेडकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित किए गए अपने जीवन एवं योगदान के साथ न्याय नहीं किया गया है। उनके योगदान के साथ-साथ मौजूदा समय में उनके दृष्टिकोण की प्रासंगिकता के बारे में लोगों को स्मरण कराकर इसे दुरुस्त करने की जरूरत है। तदनुसार, सरकार इन महान नेताओं की यादों को संजोने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है। सरदार पटेल ने भारत की एकता सुनिश्चित करने में अगुवाई करते हुए अविस्मरणीय योगदान दिया था।”
वेंकैया ने दोनों शहरी मंत्रालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक और शपथ दिलाई, जिसके तहत भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए सतत प्रयास करने पर विशेष जोर दिया गया है। सर्तकता सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर ली गई इस शपथ में कर्मचारियों से अपने कामकाज के सभी क्षेत्रों में सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास करने का वायदा कराया गया है।