वृंदावन, 1 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने वृंदावन में मोर के लिए अभयारण्य बनाने की परियोजना को हरी झंडी दे दी है।
अधिकारियों ने कहा कि मोर संरक्षण केंद्र की शुरुआत के लिए वन विभाग को 10 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।
मोर अभयारण्य की स्थापना मथुरा और वृंदावन के बीच होगी। पहले दो हेक्टेयर भूमि को विकसित कर संरक्षण केंद्र की शुरुआत की जाएगी, जिसमें जल कुंड और मोरों के लिए वास स्थान भी बनाए जाएंगे।
पहले पूरे ब्रज क्षेत्र में मोर बड़ी संख्या में पाए जाते थे। लेकिन हरित क्षेत्र के घटने का इन पर काफी प्रभाव पड़ा है।