नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनावों तक राम मंदिर मुद्दे पर किसी भी आंदोलन में शामिल नहीं होने का फैसला कर चुका विश्व हिंदू परिषद (विहिप) शनिवार को देश भर में ‘विजय महामंत्र जाप अनुष्ठान’ का आयोजन करेगा।
यह कार्यक्रम 11 अप्रैल को 20 राज्यों के 91 संसदीय क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान के लिए चल रहे राजनीतिक प्रचार के बीच हो रहा है।
विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने आईएएनएस से कहा, “हमारे विभिन्न संगठन और लोग गावों के चौकों और मंदिरों सहित विभिन्न स्थानों पर इकट्ठे होकर ‘श्री राम, जय राम, जय जय राम’ के जयकारे लगाएंगे।”
उन्होंने कहा कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार, छह अप्रैल शुभ दिन है और सर्व सिद्ध योग तथा मंत्रों की बार-बार कम से कम 13 बार उच्चारण करने से संकटों पर विजय सुनिश्चित होगी।
विहिप नेता ने कहा कि देश भर में 13 करोड़ लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विहिप प्रमुख दिल्ली के झंडेवालन मंदिर में ऐसे ही एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बंसल ने कहा कि कार्यक्रम का आगामी चुनावों से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम राम मंदिर बनाने के लिए एक धार्मिक संकल्प है। इसमें राजनीतिक कुछ भी नहीं है। चूंकि इस मंगल दिन मंत्र का जाप करना शुभ होता है इसलिए हम राम मंदिर के निर्माण में आने वाली बाधाओं को हटाना चाहते हैं।”
यह कार्यक्रम तब हो रहा है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और इसकी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य नेता मंदिर का दौरा कर रहे हैं।