नई दिल्ली, 27 मार्च – देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि संकट का सामना करने में दैवीय शक्तियां महत्वपूर्ण होतीं हैं। इस नाते सभी देशवासी कठिन काल में दैवीय शक्तियों का आवाहन करें और हर दिन आधे घंटे के लिए अपने इष्ट देव का स्मरण करते हुए अंत में विजय महामंत्र ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का जाप करें। परिषद ने शुक्रवार को कुछ संतों के हवाले से अपने एक बयान में कहा कि देश इस समय कोरोना नामक घातक बीमारी का सामना कर रहा है। दुनिया के कई देशों में इस महामारी के दुष्परिणाम देखे जा चुके हैं। विहिप सहित अनेक संस्थाएं भी संकट की इस घड़ी में सेवाएं दे रहीं हैं। चूंकि भारत ‘आध्यात्मिक देश है’ इस नाते संपूर्ण देश से अपील की जाती है कि इस कठिन काल में लोग अपनी दैवीय शक्तियों का आवाहन करें।
विहिप ने कहा, “सभी देशवासी केवल आधे घंटे के लिए प्रत्येक परिवार सामूहिक रूप से अपने-अपने इष्ट देव का स्मरण करे और अंत में एक माला विजय महामंत्र- श्रीराम जय राम जय जय राम का जाप करे। हमारा विश्वास है कि अपनी शक्तियों के योग से इस महासंग्राम में अवश्यक विजयी होंगे।”
परिषद ने यह बयान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज और ट्रस्ट के सदस्य परमानंद जी महाराज के हवाले से जारी किया है।
विहिप के अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे और कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कोरोना वायरस से निपटने में सरकार के प्रयासों की सराहना भी की। उन्होंने कहा है कि सौभाग्य है कि संपूर्ण देश एकजुट होकर प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर रहा है।