इस्लामाबाद, 8 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले में शुक्रवार को सड़क किनारे बम विस्फोट में सेना के तीन अधिकारियों और एक सैनिक की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना के एक बयान में कहा गया है कि आतंकवादियोंने उत्तरी वजीरिस्तान के खर्कमार क्षेत्र में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी) के जरिए सैन्य वाहन को निशाना बनाया, जिसे सड़क पर लगाया गया था।
सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान में कहा गया, “तीन अधिकारियों और एक सैनिक ने शहादत को गले लगा लिया, जबकि चार सैनिक घायल हो गए।”
किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।
बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों ने क्षेत्र में हमले बढ़ा दिए हैं और पिछले एक महीने के दौरान सुरक्षाबलों के 10 सैनिक मारे गए हैं, जबकि शुक्रवार के घायलों सहित 35 घायल हुए हैं।