बीजिंग, 13 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एवं प्रधानमंत्री ली केचियांग ने आग्रह किया कि तिआनजिन शहर में गोदाम में हुए दोहरे विस्फोट में घायल हुए लोगों की मदद के लिए अतिरिक्त प्रयास करें।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति शी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि घायलों को राहत और मदद पहुंचाने में कोई कसर न छोड़ें, दुर्घटना में लापता लोगों को ढूंढने और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी रखें।
दोनों शीर्ष नेताओं ने लोक सुरक्षा मंत्री गुओ शेंगकुन के नेतृत्व में राहत अभियान एवं आपातकाल प्रतिक्रिया दल के गठन के आदेश दिए।
बचाव कर्मियों के मुताबिक, उत्तरी चीन के बंदरगाह शहर तिआनजिन में एक गोदाम में बुधवार रात विस्फोट के बाद आग लग गई थी, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक घायल हो गए।
शी ने गोदाम में आग लगने के कारणों का पता लगाने, हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों की देखभाल और लोक व्यवस्था कायम रखने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि बचाव और राहत अभियान सही तरीके से चलाएं जाएं, ताकि बचावकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रधानमंत्री ली ने अधिकारियों से बचाव एवं राहत कार्यो में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने घटना की विस्तृत जांच कराने का वचन दिया और साथ ही सभी सूचनाएं और जानकारियां सार्वजनिक किए जाने का भी आश्वासन दिया।