न्यूयॉर्क, 31 मई (आईएएनएस)। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यहां आयोजित होने वाले विश्व विज्ञान समारोह में ‘नासा ऑर्बिट मंडल’ की शुरुआत की है, जहां आगंतुकों को नासा के विभिन्न उपग्रहों को देखने का अवसर मिलेगा।
वेबसाइट ‘स्पेस डॉट कॉम’ के मुताबिक, विज्ञान विश्व समारोह में नासा के पवैलियन में घुसते ही लहरों और क्रिकेट की आवाजें सुनाई देती है। ये आवाजें सभी दिशाओं से आती हैं।
नासा के दृश्य रणनीतिकार डैन गुड्स का कहना है, “ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि नासा पृथ्वी का भी अध्ययन करती है। अंतरिक्ष से भूविज्ञान का अध्ययन करना अच्छा है, क्योंकि उस समय आपके पास एक भौगोलिक दृश्य होगा।”
इस पेशकश के दौरान नासा के प्रस्तुतकर्ता ने बाताय कि इन उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा।
इसके बाद वक्ताओं ने रॉकेट के प्रक्षेपित होने की ध्वनि बजाई। अंत में नासा के उन उपग्रहों के नामों की घोषणा की गई, जो पृथ्वी और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का अध्ययन कर रहे हैं।
आठवां वार्षिक विश्व विज्ञान समारोह रविवार को समाप्त हो रहा है।