Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » विश्व यात्रा पर निकला सौर विमान अहमदाबाद में उतरेगा

विश्व यात्रा पर निकला सौर विमान अहमदाबाद में उतरेगा

अबू धाबी/अहमदाबाद, 9 मार्च (आईएएनएस)। सौर ऊर्जा से चलने वाले एक स्विस विमान ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से उड़ान भरी। पूरी दुनिया की यात्रा पर निकला यह विमान ओमान की राजधानी मस्कट होते हुए और अरब की खाड़ी को पार करते हुए भारत के अहमदाबाद में उतरेगा।

सोलर इंपल्स 2 (एसआई2) विमान के पायलट हैं स्विट्जरलैंड के आंद्रे बोर्सबर्गन। विमान ने सुबह 7.12 बजे यूएई के अलबतीन हवाईअड्डे से उड़ान भरी। इसका संचालन सह-पायलट बटर्र्ैड पिकार्ड करेंगे। वे विमान को ओमान से अहमदाबाद लाएंगे। अहमदाबाद में यह विमान मंगलवार को उतरेगा।

विमान में 17.5 अश्वशक्ति का बिजली मोटर लगा है जिसके साथ बार-बार चार्ज हो सकने वाली लीथियम बैटरी है।

दोनों पायलट बारी-बारी से विमान उड़ाएंगे।

यह विमान कई दिन और रात तक लगातार उड़ सकता है। विमान पांच महीने में 25 दिनों की उड़ान भरते हुए पूरी दुनिया की सैर करते हुए 35 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगा।

विमान 12 स्थानों पर रुकेगा और उन जगहों पर सोलर इंपल्स की टीम और उसके सहयोगी सरकारों, स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों के लिए विभिन्न आयोजन करेंगे।

अहमदाबाद में विमान के पायलट और उसके संस्थापक कुछ दिन रुकेंगे, वहां से विमान लेकर वे वाराणसी जाएंगे तथा इस बीच सरकार, गैर सरकारी संगठनों, विश्वविद्यालयों तथा स्कूलों से मिलेंगे। इस दौरान वे स्वच्छ ऊर्जा का प्रचार करेंगे।

परियोजना में मोनाको के राजकुमार अलबर्ट, यूएई के राज्य मंत्री और मसदर के अध्यक्ष सुल्तान बिन अहमद सुल्तान अल जबेर, कारोबारी रिचर्ड ब्रैंसन और अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अल गोर सहयोग कर रहे हैं। यह प्रयास फ्यूचरइजक्लीन पहल का हिस्सा है, जिसके जरिए स्वच्छ प्रौद्योगिकी का प्रचार किया जा रहा है।

इस विमान का भार एक छोटी कार के बराबर है। विमान 8,500 मीटर की ऊंचाई पर 50 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।

इससे पहले इसी विमान के पहले संस्करण सोलर इंपल्स ने 2010 में 26 घंटे की उड़ान भरी थी।

विश्व यात्रा पर निकला सौर विमान अहमदाबाद में उतरेगा Reviewed by on . अबू धाबी/अहमदाबाद, 9 मार्च (आईएएनएस)। सौर ऊर्जा से चलने वाले एक स्विस विमान ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से उड़ान भरी। पूरी दुनिया की यात्रा पर निकला अबू धाबी/अहमदाबाद, 9 मार्च (आईएएनएस)। सौर ऊर्जा से चलने वाले एक स्विस विमान ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से उड़ान भरी। पूरी दुनिया की यात्रा पर निकला Rating:
scroll to top