Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व मुक्केबाजी विजेता डोपिंग टेस्ट में असफल

विश्व मुक्केबाजी विजेता डोपिंग टेस्ट में असफल

पिछले साल फरवरी में एक प्रतियोगिता में फेलिक्स ने सुपर मिडिलवेट वर्ग में रूस के फेडोर कुदिनोव को हराया था, जिसके बाद उनका डोपिंग टेस्ट हुआ।

जर्मनी के 37 वर्षीय फेलिक्स उनके ‘ए’ नमूने के परिणाम में उन्हें ‘हाईड्रो-एक्सवाई स्टेनोजोल’ के सेवन का दोषी पाया गया है।

पांच बार के विश्व विजेता का कहना है कि वह डोपिंग के परिणाम से काफी हैरान हैं और साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

विश्व मुक्केबाजी विजेता डोपिंग टेस्ट में असफल Reviewed by on . पिछले साल फरवरी में एक प्रतियोगिता में फेलिक्स ने सुपर मिडिलवेट वर्ग में रूस के फेडोर कुदिनोव को हराया था, जिसके बाद उनका डोपिंग टेस्ट हुआ।जर्मनी के 37 वर्षीय फ पिछले साल फरवरी में एक प्रतियोगिता में फेलिक्स ने सुपर मिडिलवेट वर्ग में रूस के फेडोर कुदिनोव को हराया था, जिसके बाद उनका डोपिंग टेस्ट हुआ।जर्मनी के 37 वर्षीय फ Rating:
scroll to top