अपनी इस उपलब्धि के साथ ही इस विमान ने विश्व भ्रमण के एक और चरण को पूरा कर लिया है।
स्विस पायलट एंड्रे बोशबर्ग द्वारा संचालित इस विमान ने सोमवार को स्पेन के सेविले अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और बुधवार सुबह यह काहिरा पहुंच गया।
मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एमईएनए’ ने कहा कि विमान 15 दिनों तक हवाईअड्डे के रनवे पर खड़ा रहेगा।
इस विश्व भ्रमण का उद्देश्य स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है।