ज्यूरिख, 10 जून (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने विश्व कप-2026 के मेजबान की चयन प्रक्रिया को फिलहाल टालने का फैसला किया है।
फीफा ने अपने इस फैसले की पुष्टि बुधवार को की।
इससे पहले इस बारे में फैसला अगले साल मई में कुआलालंपुर में होने वाले बैठक में होना था।
फीफा ने हालांकि बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, “ताजा हालात को देखते हुए विश्व कप-2026 के संबंध में प्रशासनिक प्रक्रिया को टालने का फैसला किया गया है। इस बारे में कोई नया फैसला फीफा की कार्यकारी समिति द्वारा कुछ दिनों बाद लिया जाएगा।”
फीफा के महासचिव जेरोम वाल्के फिलहाल स्थानीय आयोजन समिति से मिलने के लिए रूस में हैं। रूस में वर्ष-2018 में विश्व कप आयोजित होना है।
वाल्के ने रूस के सामारा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ताजा परिस्थिति को देखते हुए विश्व कप के मेजबान के चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का कदम मूर्खतापूर्ण फैसला होगा।”
फीफा द्वारा 2018 के लिए रूस और 2022 के लिए कतर को विश्व कप की मेजबानी सौंपने का फैसला भी जांच के घेरे में है।
गौरतलब है कि पिछले महीने फीफा की वार्षिक बैठक से ठीक पहले स्विट्जरलैंड पुलिस ने अमेरिकी जांच अधिकारियों द्वारा आरोपी बनाए गए 14 लोगों में से फीफा के सात शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद बढ़ते दबाव के बीच पांचवीं बार फीफा अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने के केवल चार दिन के अंदर सेप ब्लाटर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में ब्लाटर भी जांच के घेरे में हैं।