मैनचेस्टर, 16 जून (आईएएनएस)। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप मुकाबले में पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की।
यह इस विश्व कप में भारत की अब तक की सबसे बड़ी और कुल दूसरी शतकीय साझेदारी है। राहुल 136 के कुल योग पर वहाब रियाज की गेंद पर बाबर आजम के हाथों लपके गए। राहुल ने 57 रन बनाए। रोहित 75 रनों पर नाबाद हैं।
भारत की ओर से यह इस विश्व कप में दूसरी शतकीय साझेदारी है। इससे पहले, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने लंदन के द ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए ही 127 रन जोड़े थे।
उस पारी में धवन ने शतक लगाया था। उसी पारी के दौरान धवन को अंगूठे में चोट लगी थी और इस कारण वह फिलहाल 21 दिनों के लिए मैदान से बाहर हैं। उनके स्थान पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है जबकि उनकी जगह राहुल पारी की शुरुआत कर रहे हैं।