Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विश्व कप : स्कॉटलैंड को हराकर अंकतालिका में ऊपर जाना चाहेगा आस्ट्रेलिया | dharmpath.com

Saturday , 5 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : स्कॉटलैंड को हराकर अंकतालिका में ऊपर जाना चाहेगा आस्ट्रेलिया

विश्व कप : स्कॉटलैंड को हराकर अंकतालिका में ऊपर जाना चाहेगा आस्ट्रेलिया

होबार्ट, 13 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए में स्कॉटलैंड से भिड़ेगा। दोनों ही टीमों का यह आखिरी ग्रुप मैच है। आस्ट्रेलिया जहां क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है वहीं, स्कॉटलैंड नॉकआउट की दौड़ से बाहर है और टूर्नामेंट में उसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है।

आस्ट्रेलिया इस समय ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर है और यहां एक जीत उसे दूसरे पायदान पर पहुंचा देगी। इस जीत से आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उसे क्वार्टर फाइनल में संभवत: भारत या दक्षिण अफ्रीका से सामना नहीं करना पड़ेगा। वैसे, दक्षिण अफ्रीका या भारतीय टीम भी क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया का सामना करने से बचना चाहेगी।

होबार्ट में बारिश की संभावना है और ऐसे में अगर मैच रद्द होता है तो यह आस्ट्रेलिया के लिए हार की तरह ही होगा। आस्ट्रेलिया को ग्रुप वर्ग में पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में बारिश के कारण अंक साझा करने पड़े थे।

आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क कह चुके हैं कि टीम का मकसद इस मैच को जीतने के साथ-साथ क्वार्टर फाइनल के लिए खुद को तैयार करना होगा। इसके लिए यह कोशिश होगी कि क्लार्क सहित शेन वाटसन को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका मिले।

इस मैच के लिए आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। श्रीलंका के साथ पिछले मैच में टीम का हिस्सा रहे जेवियर डोहर्टी के स्थान पर तेज गेंदबाज पैट कमिंस को मौका देने का फैसला किया गया है।

आस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड ने पूर्व में चार बार एक-दूसरे का सामना किया है और हर बार बाजी कंगारू टीम ने मारी है। यह आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन का 150वां एकदिवसीय मैच होगा। वह विश्व कप-2015 में अब तक आठ विकेट हासिल कर चुके हैं।

स्कॉटलैंड की बात करें तो काइल कोएत्जर के लिए यह महत्वपूर्ण मैच साबित हो सकता है। उन्हें एकदिवसीय मैचों में 1000 रन पूरा करने के लिए और 29 रनों की दरकार है। वह अगर यह उपलब्धि यहां हासिल करते हैं तो ऐसा करने वाले वह स्कॉटलैंड के तीसरे बल्लेबाज होंगे।

नजरें स्कॉटलैंड के गेंदबाज जोश डावे पर भी होंगी जो 14 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

टीम (संभावित) :

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हैजलवुड।

स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर, एलेक्स मैक्लियोड, हामिश गर्डिनर, मैट माचन, फ्रेडी कोलमैन, माइकल लिस्क प्रेस्टन मोमसेन (कप्तान), रिची बेरिंगटन, रॉब टेलर, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉन डावे, एलास्देर इवांस, इयान वार्डलॉ।

विश्व कप : स्कॉटलैंड को हराकर अंकतालिका में ऊपर जाना चाहेगा आस्ट्रेलिया Reviewed by on . होबार्ट, 13 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए में स्कॉटलैंड से भिड़ेगा। दोनों ही टीमों का यह आखिरी ग्रुप मैच है। आस्ट्रेलिय होबार्ट, 13 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए में स्कॉटलैंड से भिड़ेगा। दोनों ही टीमों का यह आखिरी ग्रुप मैच है। आस्ट्रेलिय Rating:
scroll to top