Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप से बाहर होना निराशाजनक : मोर्गन

विश्व कप से बाहर होना निराशाजनक : मोर्गन

एडिलेड, 9 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए के एक अहम मुकाबले में सोमवार को मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने कहा कि इस प्रकार टूर्नामेंट से बाहर होना अविश्वसनीय और बेहद निराशाजनक है।

इंग्लैंड को नॉकआउट वर्ग में पहुंचने के लिए अपने दोनों आखिरी मैच जीतने थे लेकिन एडिलेड ओवर मैदान पर बांग्लादेश ने 15 रनों की जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

मैच के बाद मोर्गन ने कहा, “विश्व कप के पहले दौर से ही इस प्रकार बाहर होना बेहद निराशाजनक है। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्ले से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। मुझे नहीं मालूम कि गलती कहां हुई। यह बेहद दुखद समय है।”

कप्तान मोर्गन इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

बांग्लादेश ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में इंग्लिश टीम 48.3 ओवर में केवल 260 रनों पर सिमट गई।

मोर्गन ने कहा, “अभी भविष्य के बारे में हमें नहीं पता लेकिन हम बार-बार पीछे मुड़ कर हम इस प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि गलती कहां हुई। हमारे कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन एक टीम के तौर पर हम विफल हुए।”

इंग्लैंड अब अपने आखिरी ग्रुप मैच में 13 मार्च को सिडनी क्रिकेट मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

विश्व कप से बाहर होना निराशाजनक : मोर्गन Reviewed by on . एडिलेड, 9 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए के एक अहम मुकाबले में सोमवार को मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने एडिलेड, 9 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए के एक अहम मुकाबले में सोमवार को मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने Rating:
scroll to top