एडिलेड, 17 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2015 से बाहर हो गए हैं। यह पाकिस्तानी टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी पाकिस्तानी टीम के लिए यह बड़ा झटका है। पाकिस्तान को 20 मार्च को एडिलेड ओवल मैदान पर अंतिम-8 दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया से भिड़ना है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी करके कहा है कि इरफान के पेल्विस में स्ट्रेस फ्रैक्चर है और उनके स्थानापन्न की मांग क्वार्टर फाइनल मैच के बाद ही की जाएगी।
पीसीबी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल में जीतेगा तभी स्थानापन्न की मांग करेगा।
पाकिस्तानी टीम के फिजियो ब्रैड रोबिंसन ने कहा है कि सोमवार को इरफान का एमआरआई स्कैन किया गया था, जिसके माध्यम से उनके चोटिल होने का पता चला लेकिन चोट कितनी गम्भीर है, इसका पता नहीं चल सका था।
इस कारण मंगलवार को उनका फिर से एमआरआई स्कैन किया गया, जिसमें विस्तार से चोट के बारे में जानकारी हासिल हुई। रोबिंसन ने कहा, “इस चोट ने इरफान को विश्व कप से बाहर कर दिया है।”
लम्बे कद के इरफान इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की वापसी के नायक रहे हैं। भारत से पहले और वेस्टइंडीज से दूसरे मैच में हारने के बाद पाकिस्तान ने जोरदार वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
इरफान ने पांच मैचों में आठ विकेट लिए हैं। जिम्ब्बावे के खिलाफ उन्होंनें 30 रन देकर चार विकेट लिए थे।