ला सेरेना (चिली), 10 जून (आईएएनएस)। बार्सिलोना फुटबाल क्लब के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने कहा है कि वह इस वर्ष पिछले साल से ज्यादा बेहतर लय में हैं। मेसी ने साथ ही उम्मीद जताई कि अर्जेटीना कोपा अमेरिका-2015 जीतने में कामयाब होगा।
ब्राजील में पिछले साल हुए फीफा विश्व कप में मेसी की अगुवाई में अर्जेटीना को फाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल बार्सिलोना को तीन खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले मेसी चिली पहुंच चुके हैं और अर्जेटीना के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कोपा अमेरिका की तैयारी जुटे हैं।
मेसी ने मंगलवार को कहा, “मैं पिछले विश्व कप से ज्यादा बेहतर लय में हूं। पिछले साल कई खिलाड़ी चोट से उबर रहे थे। मुझे नहीं पता कि यह मेरे करियर का सबसे अच्छा समय है या नहीं लेकिन मैं खुश हूं।”
मेसी के अनुसार, “अर्जेटीना के लिए कोई खिताब जीतना हमेशा किसी सपने के सच होने जैसा होता है। टीम के तौर पर हम पिछले विश्व कप से ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं।”
कोपा अमेरिका कप में अर्जेटीना को मौजूदा चैम्पियन उरुग्वे, 2011 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम पराग्वे और जमैका के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है। अर्जेटीना टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 13 जून को पराग्वे के खिलाफ खेलेगा।