नेपियर, 15 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी के अपने आखिरी मुकाबले में रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीम को भले ही वेस्टइंडीज से हार कर इस टूर्नामेंट से बगैर किसी जीत के बाहर होना पड़ा लेकिन अहमद जावेद (50) और नासिर अजीज (60) ने इस मैच में सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर एक कीर्तिमान स्थापित किया।
दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई। दरअसल, विश्व कप इतिहास में सातवें विकेट के लिए अब तक दो बार ही शतकीय साझेदारी हुई है और दोनों ही मौकों पर इतने ही रनों की साझेदारी यूएई के बल्लेबाजों द्वारा की गई। यह दोनों मौके इसी विश्व कप में आए हैं।
इससे पहले जावेद और शैमान अनवर ने इसी टूर्नामेंट में 25 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ सातवें विकेट के लिए 107 रन जोड़े थे।
विश्व कप में हालांकि सबसे बड़ी साझेदारी वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स के नाम है। दोनों बल्लेबाजों ने इसी विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में 24 फरवरी को दूसरे विकेट के लिए 372 रन जोड़े थे।
विश्व कप में केवल 10वें विकेट के लिए ही अभी तक शतकीय साझेदारी नहीं हो सकी है। इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी वेस्टइंडीज के एंडी रॉबर्ट्स और जे गार्नर के नाम है। इन दोनों ने 1983 विश्व कप में भारत के खिलाफ आखिरी विकेट के लिए 71 रन जोड़े थे।