लंदन, 7 जून (आईएएनएस)। एक नए सनसनीखेज मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष-2010 विश्व कप की मेजबानी दरअसल मोरक्को जीतने में सफल रहा था लेकिन मतों की गिनती में हेरफेर करते हुए इसे दक्षिण अफ्रीका को सौंप दिया गया।
दक्षिण अफ्रीका के समाचार पत्र संडे टाइम्स ने इस संबंध में कुछ गुप्त वीडियो टेपों को प्रकाशित किया हैं। इन टेपों में फीफा के तात्कालिक कार्यकारी समिति के एक सदस्य इस्माइल भामजी एक अंडरकवर रिपोर्टर से बात करते हुए मतों में हुए हेराफेरी का दावा करते नजर आ रहे हैं।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार संडे टाइम्स का दावा है कि वह टेपों को पहले ही फीफा के अधिकारियों और इस्तीफे की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर को इस संबंध में जांच के लिए सौंप चुका है।
इंडिपेंडेंट डॉट सीओ डॉट यूके के अनुसार जारी हुए टेप में भामजी यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि मतों की गिनती के बाद दरअसल मोरक्को दो वोट से मेजबानी जीत चुका था लेकिन संभवत: इसे बाद में गुप्त रूप से बदला गया।
भामजी यह बात बात कहते हुए रिपोर्टर को यह भी कह रहे हैं कि यह बात बेहद गोपनीय है।
भामजी के अनुसार मोरक्को ने मेजबानी हासिल करने के लिए 10 लाख डॉलर रिश्वत के तौर पर जैक वार्नर को दिए। वार्नर ने हालांकि कॉनकैफ की ओर से मिले ज्यादा पैसे के कारण आखिरी समय में अपना मत दक्षिण अफ्रीका को दे दिया।
गौरतलब है कि 2010 के विश्व कप की मेजबानी के लिए मई-2004 में हुए मतदान में दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में 10 के मुकाबले 14 मत मिले।
दक्षिण अफ्रीका पर यह आरोप है कि उसने मेजबानी हासिल करने के लिए एक करोड़ डॉलर रिश्वत के तौर पर दिए। दक्षिण अफ्रीका हालांकि इन आरोपों को खारिज कर चुका है।