कोलकाता, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं 1983 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे कीर्ति आजाद ने शनिवार को कहा कि मौजूदा भारतीय टीम की कमजोर गेंदबाजी आगामी विश्व कप में उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है।
भारत की 1983 में विश्व कप विजय पर चर्चा करने कोलकाता साहित्य महोत्सव में पहुंचे आजाद ने दर्शकों और मीडिया से कहा, “इस समय भारतीय टीम की गेंदबाजी जैसी है, वह हमें नुकसान पहुंचा सकती है।”
आजाद को 1983 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बॉथम का विकेट चटकाने के लिए याद किया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट इस मामले में विचित्र खेल है कि यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है, हालांकि उन्होंने भारतीय टीम के अपना खिताब बचा पाने का पूर्वानुमान लगाने से परहेज किया।
आजाद ने कहा, “यह बहुत ही मजेदार खेल है। गेंदबाजों को आगे आना होगा और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यदि वे ऐसा कर पाने में सफल नहीं रहते तो भारत सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले या उससे भी पहले विश्व कप से बाहर हो सकता है।”