सिडनी, 12 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने खेल समालोचकों को विश्व कप में वेस्टइंडीज के जीतने के अवसर को कम करके आंकने से बचने की हिदायत देते हुए कहा है कि कैरेबियाई टीम विश्व कप में अपने प्रदर्शन से चौंका सकती है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, दो बार की विश्व विजेता कैरेबियाई टीम इस समय आठवीं विश्व वरीयता वाली टीम है और पिछले प्रदर्शन के आधार पर उनके तीसरी बार खिताब जीतने की संभावना कम ही है।
कैरेबियाई टीम को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान का हालांकि मानना है कि इससे पहले कमतर मानी जा रही टीमें छिपी रुस्तम साबित हो चुकी हैं, जिसमें 1975 में विश्व विजेता बनकर उभरी वेस्टइंडीज टीम भी शामिल है।
लॉयड ने कहा, “यह क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन है और यहां आकर खिलाड़ी गौरवान्वित होंगे। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी खुश रहें और मैदान पर उतरें तो अपना सबकुछ दें, अगर वे यह विश्व कप जीतते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता है कि अधिकांश लोग हमें संभावित विजेता नहीं मान रहे, लेकिन होनी को कौन जानता है। 1975 में हमें या 1992 में पाकिस्तान को कोई भी विजेता मानकर नहीं चल रहा था। 1983 में भारत को भी विजेता के तौर पर नहीं देखा जा रहा था।”