एडिलेड, 12 फरवरी (आईएएनएस)। सर्वाधिक चार बार चैम्पियन रह चुकी आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम शनिवार से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप-2015 में सर्वोच्च वरीय टीम के रूप में उतरेगी।
आस्ट्रेलिया शनिवार को मेलबर्न में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और पांचवीं विश्व वरीय इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।
शनिवार को ही सह-मेजबान न्यूजीलैंड की छठी विश्व वरीय टीम क्राइस्टचर्च में पूर्व चैम्पियन और चौथी विश्व वरीय श्रीलंकाई टीम से भिड़ेगी।
सर्वोच्च वरीय आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर मौजूद एवं मौजूदा चैम्पियन भारत से छह अंक आगे है।
भारतीय टीम अपना अभियान रविवार को एडिलेड में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एवं सातवें वरीय पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
रविवार को हेमिल्टन में तीसरी वरीय दक्षिण अफ्रीकी टीम अफ्रीका महाद्वीप की ही एक अन्य टीम जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। जिम्बाब्वे विश्व वरीयता में 10वें स्थान पर है।
दो बार की विश्व विजेता और आठवीं वरीय वेस्टइंडीज टीम 12वीं वरीय आयरलैंड के खिलाफ 16 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
पिछले विश्व कप में भी आस्ट्रेलिया शीर्ष वरीय टीम के रूप में उतरी थी, जबकि दूसरी वरीय के रूप में उतरी भारतीय टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में खिताब हासिल किया था।
आस्ट्रेलिया के पास हालांकि इस बार घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ है और पिछले वर्ष जनवरी से लेकर अब तक वह 17 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच जीत चुकी है, जबकि मात्र पांच मैचों में उसे हार मिली है।
विश्व कप के लिए टीम रैंकिंग :
1. आस्ट्रेलिया : 120 अंक
2. भारत : 114 अंक
3. दक्षिण अफ्रीका : 113 अंक
4. श्रीलंका : 108 अंक
5. इंग्लैंड 104 अंक
6. न्यूजीलैंड : 103 अंक
7. पाकिस्तान : 95 अंक
8. वेस्टइंडीज : 94 अंक
9. बांग्लादेश : 75 अंक
10. जिम्बाब्वे : 53 अंक