Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : मुश्किल में भारत, 25 ओवर में 114 न पर गंवाए 5 विकेट (लीड-3)

विश्व कप : मुश्किल में भारत, 25 ओवर में 114 न पर गंवाए 5 विकेट (लीड-3)

पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के खिलाफ वाका मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी मुकाबले में भारत ने 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवरों तक पांच विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं।

खबर लिखे जाने तक कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 10 और रवींद्र जडेजा एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

कैरेबियाई गेंदबाजों ने भारत के लिए आसान माने जा रहे लक्ष्य को मुश्किल बना दिया है। जेरोम टेलर दो जबकि केमार रोच, आंद्रे रसेल और ड्वायन स्मिथ एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं।

इससे पूर्व, रोहित शर्मा (7) के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन (9) को पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जेरोम टेलर ने पवेलियन भेजकर भारत को पहला झटका दे दिया। इस समय टीम की रनसंख्या केवल 11 थी। नौ रन बाद ही रोहित भी टेलर का शिकार हो गए।

इसके बाद विराट कोहली (33) और अजिंक्य रहाणे (14) ने मिल कर भारतीय पारी को संवारने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। आंद्रे रसेल ने हालांकि 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली को मार्लन सैमुअल्स के हाथों कैच करा कर खतरनाक होती इस जोड़ी को तोड़ दिया।

कुछ देर बाद ही अजिंक्य रहाणे भी रोच की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश रामदीन को अपना कैच दे बैठे। उनका विकेट हालांकि विवादास्पद रहा। रामदिन द्वारा कैच पकड़े जाने के बाद रहाणे ने तीसरे अंपायर से रिव्यू मांगा था। सुरेश रैना 22 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पूर्व भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज टीम को 44.2 ओवर में 182 रनों पर समेट दिया।

भारत की ओर से मोहम्मद समी ने तीन जबकि उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए। रविचंद्रन अश्विन तथा मोहित शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के सात विकेट एक समय 25 ओवर से पहले ही 85 रनों पर गिर गए थे और ऐसा लगने लगा था कि कैरेबियाई टीम शायद 100 रनों के आस-पास सिमट जाएगी।

इसके बाद लेकिन आठवें विकेट के लिए डारेन सैमी (26) और कप्तान जेसन होल्डर (57) के बीच हुई 39 रनों की साझेदारी ने टीम को इस संकट से उबार लिया।

सैमी के पवेलियन लौटने के बाद जेरोम टेलर (11) के साथ होल्डर ने नौवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े और टीम को 150 रनों के पार पहुंचाया। होल्डर ने 64 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

इस दौरान हालांकि भारतीय क्षेत्ररक्षण बेहद औसत रहा और खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े।

कैरेबियाई टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में आठ रनों के योग पर ड्वायन स्मिथ (6) के रूप में लगा। वेस्टइंडीज टीम के कुल योग में अभी सात रन ही और जुड़े थे कि मार्लन सैमुअल्स (2) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

धीमी शुरुआत के बीच विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (21) ने रनगति बढ़ाने की कोशिश की और नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर एक शॉट हवा में उछाल बैठे। मोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। गेल का विकेट समी ने हासिल किया।

सबसे बड़ी सफलता मिलने के बाद अगले ही ओवर में भारतीय गेंदबाजों को दिनेश रामदीन (0) का भी विकेट मिल गया। उन्हें उमेश यादव ने बोल्ड किया। इसके बाद लेंडल सिमंस 9 रन और जोनाथन कार्टर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आंद्रे रसेल आठ रन बनाकर आउट हुए।

गौरतलब है कि भारत का यह चौथा मैच है और ग्रुप-बी में छह अंकों के साथ वह शीर्ष पर है। अपने पहले तीन मैचों में उसने पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराया है।

वहीं वेस्टइंडीज अपना पांचवां मैच खेल रहा है। पिछले चार मैचों में कैरेबियाई टीम को दो में हार और दो में जीत मिली है और उसके कुल चार अंक हैं।

विश्व कप : मुश्किल में भारत, 25 ओवर में 114 न पर गंवाए 5 विकेट (लीड-3) Reviewed by on . पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के खिलाफ वाका मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी मुकाबले में भारत ने 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवरो पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के खिलाफ वाका मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी मुकाबले में भारत ने 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवरो Rating:
scroll to top