एडिलेड, 15 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के एक बेहद अहम मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 76 रनों से हरा दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 300 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली ने 107 रनों की पारी खेली जबकि शिखर धवन ने 73 और सुरेश रैना ने 74 रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान ने पांच विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 47 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 224 रन ही बना सकी। उसके लिए कप्तान मिस्बाह उल हक ने सबसे अधिक 76 रन बनाए जबकि अहमद शहजाद ने 47 और हारिस सोहेल ने 36 रन जोड़े। शाहिद अफरीदी के बल्ले से 22 रन निकले।
भारत की ओर से मोहम्मद समी ने चार विकेट लिए जबकि उमेश यादव और मोहित शर्मा को दो- दो विकेट मिले।
यह विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर लगातार छठी जीत है।