एडिलेड, 15 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने पहले पूल मुकाबाले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
एडिलेड, 15 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने पहले पूल मुकाबाले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच आ तक विश्व कप में पांच मुकाबले हुए हैं और पांचों ही मौकों पर भारत विजयी रहा
है। यह पहला मौका होगा, जा भारत विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के बगैर खेलेगी।
इस मैच को दर्शक संख्या के लिहाज से विश्व क्रिकेट का आ तक का सबसे बड़ा मैच कहा जा रहा है। इसे संचार के विभिन्न माध्यमों के जरिए एक अरब लोग देखेंगे। इससे पहले 2011 में मोहाली में हुए भारत-पाक मुकाबले को 98 करोड़ लोगों ने देखा था।
इस मैच में पाकिस्तान ने यूनिस खान को पारी की शुरूआत की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि उमर अकमल को विकेटकीपर की भूमिका अदा करनी है।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र
जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहित शर्मा और मोहम्मद समी।
पाकिस्तान : अहमद शहजाद, यूनिस खान, हारिस सोहेल, मिसबाह उल हक (कप्तान), शोएब मकसूद, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी,वहाब रियाज, यासिर शाह, सोहैल खान और मोहम्मद इरफान।