ऑकलैंड, 14 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन पार्क मैदान पर शनिवार को जिम्बाब्वे के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने अंतिम मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत की कोशिश लगातार छठी जीत हासिल कर नॉकआउट दौर में कदम रखने की होगी। दोनों ही टीमों का यह आखिरी ग्रुप मैच होगा और टूर्नामेंट के लिहाज से इसका ज्यादा महत्व नहीं रह गया है।
भारत ग्रुप-बी में शीर्ष पर है क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर चुका है। भारतीय टीम को यहां अगर हार भी मिलती है तो भी वह शीर्ष पर बनी रहेगी।
वहीं, जिम्बाब्वे को पांच मैचों में एक जीत मिली और उसके केवल दो अंक हैं। यह टीम पहले ही नॉकआउट दौर से बाहर हो चुकी है। वैसे, जिम्बाब्वे के लिए यह मैच फिर भी खास है।
टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर घोषणा कर चुके हैं कि वह जिम्बाब्वे के लिए आखिरी बार इस मैच में खेल रहे हैं। ऐसे में उनके साथी खिलाड़ी इसे एक यादगार मैच बनाने की कोशिश जरूर करेंगे।
नियमित कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा पैर में चोट के कारण इस मैच से भी बाहर रहेंगे। ऐसे में यहां भी टीम की कमान टेलर के हाथों में होगी।
टीम :
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/ विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, मोहम्मद समी, उमेश यादव।
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा, चामु चिबाबा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर/कप्तान), क्रेग इरविन, सीन विलियम्स, सोलोमन मायर, टी मुपारिवा, प्रोस्पर उत्सेया, तिनाशे पन्यंगारा, तेंदाई चतारा, रेगिस चकाब्वा।