सिडनी, 26 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ (105) के शानदार शतक की बदौलत दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत के सामने 329 रनों का लक्ष्य रखा है।
सिडनी क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 328 रन बनाए। स्मिथ ने 93 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाए।
स्मिथ के अलावा उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी करने वाले एरॉन फिंच ने 81 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। फिंच ने 116 गेंदों पर सात चौके और छक्का लगाया।
इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से 23, शेन वॉटसन ने 28 और जेम्स फॉल्कनर ने 21 रन बनाए। मिशेल जानसन 29 रनों पर नाबाद लौटे।
भारत की ओर से उमेश याादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। मोहित शर्मा को भी दो विकेट मिले।
इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना 29 मार्च को मेलबर्न में होने वाले फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से होगा, जिसने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को परास्त किया है।