कैनबरा, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मनुका ओवल मैदान पर बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के सातवें मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
कैनबरा, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मनुका ओवल मैदान पर बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के सातवें मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बल्लेबाजी चुनते हुए कहा कि मनुका ओवल की पिच अच्छी दिख रही है, जिसका लाभ उठाकर हम बड़ा स्कोर हासिल कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस मैच से अफगानिस्तान विश्व कप में अपना पदार्पण करेगा और पिछले वर्ष एशिया कप में दोनों टीमों के बीच हुए एकमात्र मुकाबले में अफगानिस्तान विजयी रहा था। बांग्लादेश पर अफगानिस्तान की जीत को उलटफेर की संज्ञा भले न दी जाए, पर अफगानिस्तान के लिए यह बेहद अहम होगा।
टीमें (संभावित) :
बांग्लादेश : अनामुल हक, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शब्बीर रहमान/नासिर हुसैन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), ताईजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन।
अफगानिस्तान : जावेद अहमदी, उस्मान गनी, असगर स्टानिकजई, नजीबुल्ला जादरान, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी (कप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), गुलाबदीन नायब/मीरवाइज अशरफ, दौलत जादरान, हामिद हसन, शपूर जादरान।