ब्रिस्बेन, 1 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गाबा मैदान पर रविवार को जिम्बाब्वे के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ब्रिस्बेन, 1 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गाबा मैदान पर रविवार को जिम्बाब्वे के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान अब तक खेले दोनों मैच हार चुका है। उसे भारत और वेस्टइंडीज ने पटखनी दी है। दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की टीम अब तक खेले गए तीन मैचों में से एक में ही जीत हासिल कर सकी है।
पूल-ए की तालिका में पाकिस्तान बिना किसी अंक के सबसे नीचे सातवें स्थान पर है जबकि जिम्बाब्वे की टीम दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर काबिज है।
टीमें (संभावित) :
पाकिस्तान : अहमद शहजाद, सरफराज अहमद (विकेटकीपर),हरीश सोहेल, मिस्बाह उल हक (कप्तान), सोहेब मकसूद, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, यासिर शाह, सोहेल खान, मोहम्मद इरफान।
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा, चामू चिनबाबा, हेमिल्टन मासाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, क्रेग इर्विन, स्टुअर्ट मात्सीकेन्येरी, एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), तिनाशे पन्यंगारा, तेंदई चतारा, तफाद्ज्वा कामुंगोजी।