Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : पाकिस्तान के 25 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन (लीड-1)

विश्व कप : पाकिस्तान के 25 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन (लीड-1)

एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं।

हारिस सोहेल 40 रन बनाकर विकेट पर हैं जबकि नए बल्लेबाज उमर अकमल चार रनों पर उनका साथ दे रहे हैं। आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और जोस हाजेलवुड ने एक-एक विकेट लिया है।

पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज-अहमद शहजाद (5) और सरफराज अहमद (10) के विकेट 24 रन के कुल योग पर ही गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद सोहेल और कप्तान मिस्बाह उल हक (34) ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर पारी को सम्भालने का काम किया।

मिस्बाह रन रेट में तेजी लाने के प्रयास में 97 के कुल योग पर मैक्सवेल की गेंद पर एरॉन फिंच के हाथों सीमा रेखा पर लपके गए। उन्होंने 59 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए।

आस्ट्रेलिया ग्रुप चरण में चार मैच जीतकर पूल-ए में दूसरे स्थान के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। इस दौरान उसे न्यूजीलैंड के हाथों बेहद नजदीकी हार झेलनी पड़ी, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ बारिश के कारण रद्द रहे मैच में उसे अंक बांटने पड़े थे।

दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ने भारत और वेस्टइंडीज के हाथों हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के अपने चारों मैच जीते। इस दौरान उसने दक्षिण अफ्रीका को बेहद दबाव वाले मैच में मात देने में सफलता हासिल की।

विश्व कप : पाकिस्तान के 25 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन (लीड-1) Reviewed by on . एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबल एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबल Rating:
scroll to top