Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : पाकिस्तान के सामने द. अफ्रीका की सबसे बड़ी चुनौती

विश्व कप : पाकिस्तान के सामने द. अफ्रीका की सबसे बड़ी चुनौती

ऑकलैंड, 6 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में कभी जीत हासिल नहीं कर सकने के सिलसिले को मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय टीम ने इस बार खत्म कर दिया। पाकिस्तान भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या ऐसा कुछ नया कर पाने में सफल होगा, इसका जवाब शनिवार को इडेन पार्क में आईसीसी विश्व कप-2015 ग्रुप-बी के होने वाले मुकाबले से मिल जाएगा।

पाकिस्तान ने पूर्व में विश्व कप में तीन मौकों (1992, 1996, 1999) पर दक्षिण अफ्रीका का सामना किया है और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट में चार मैच खेलते हुए दो में जीत हासिल की है और उसके चार अंक हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और हार उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के सपने को खटाई में डाल सकता है।

जाहिर है, यहां पाकिस्तान के लिए जीत उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के चार मैचों से छह अंक हैं और उसे अपना आखिरी मैच अपेक्षाकृत कमजोर टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से खेलना है। ऐसे में उसका क्वार्टर फाइनल में पहुंच करीब-करीब तय है।

दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले दोनों मैचों (वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ) में 400 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। इसलिए पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोकने की बड़ी चुनौती होगी।

इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे तेज गेंद पाकिस्तान के वहाब रियाज (154 किलोमीटर प्रतिघंटे) ने डाली है। साथ ही मोहम्मद इरफान, राहत अली और सोहैल खान जैसे गेंदबाज भी पाकिस्तानी टीम में उपलब्ध हैं जो दक्षिण अफ्रीका को कड़ी चुनौती देने का माद्दा रखते हैं।

रियाज और सोहैल खान विश्व कप में अब तक आठ-आठ विकेट हासिल कर चुके हैं। इस लिहाज से दक्षिण अफ्रीका को भी यहां संभल कर खेलने की जरूरत होगी।

पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक के लिए व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिहाज से यह मैच उनके लिए महत्वपूर्ण होगा। वह एकदिवसीय क्रिकेट में 5000 रन पूरा करने से केवल सात रन दूर हैं। वहीं, शाहिद अफरीदी 400 विकेट अपने नाम करने से पांच कदम दूर हैं।

टीमें (संभावित):

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरादीन, रिली रोसू, वेर्नोन फिलांडर, काइल एबॉट, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर।

पाकिस्तान : अहमद शहजाद, नासिर जमशेद, सरफराज अहमद, यूनिस खान, शोएब मकसूद, मिस्बाह उल हक (कप्तान), उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, हरीश सोहैल, सोहैल खान, राहत अली, मोहम्मद इरफान।

विश्व कप : पाकिस्तान के सामने द. अफ्रीका की सबसे बड़ी चुनौती Reviewed by on . ऑकलैंड, 6 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में कभी जीत हासिल नहीं कर सकने के सिलसिले को मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय टीम ने इस बार खत्म कर दिया ऑकलैंड, 6 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में कभी जीत हासिल नहीं कर सकने के सिलसिले को मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय टीम ने इस बार खत्म कर दिया Rating:
scroll to top