वेलिंग्टन, 21 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने शनिवार को वेस्टपैक स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।
ग्रुप-ए के अपने सभी मैच जीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे न्यूजीलैंड टीम का आत्मविश्वास अपने चरम पर है और ऐसे में उसे उसी के मैदान पर मात देना वेस्टइंडीज के लिए बेहद मुश्किल साबित हो सकता है।
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से हार कर अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत जरूर की लेकिन टीम ग्रुप-बी से आखिरकार अंतिम-आठ में पहुंचने में कामयाब रही।
इस मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में अगले हफ्ते मंगलवार को ऑकलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।
टीमें :
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, एडम मिल्ने, टॉम लाथम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
वेस्टइंडीज : ड्वायन स्मिथ, क्रिस गेल, मार्लन सैमुअल्स, जोनाथन कार्टर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), लेंडिल सिमंस, डारेन सैमी, आंद्रे रसेल, सुलेमान बेन, जेसन होल्डर, जेरोम टेलर, केमार रोच।